
Chatra : जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र से वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध लकड़ी बोटा को जब्तज किया है. प्रतापपुर वन क्षेत्र रेंजर राजबल्लभ पासवान के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गयी. वनरक्षी विकास रंजन से पूछे जाने पर बताया कि दिनांक 18/01/2022 दिन मंगलवार को श्री रितेश बाखला वनरक्षी को गुप्त सूचना मिली कि दामोदर मिस्त्री, अर्जुन यादव ग्राम बरूरा के आसपार लकड़ी का बोटा छुपा कर रखा गया है. सूचना में आधार पर कार्रवाई की गयी.

घटना स्थल पर कोई नहीं मिला. वन कर्मियों को देखते ही वे फरार हो गए. भारतीय वन अधिनियम 1927 बिहार संशोधित अधिनियम 1989/90 की धारा 52 के तहत उपस्थित गवाहों से हस्ताक्षर करवाया गया. साल लकड़ी के बोटा की कीमत लगभग लाख रुपये आंकी जा रही है.
छापामारी में वनरक्षी विकास कुमार रंजन, धनंजयकुमार, रितेश बाखला, दीपककुमार, निर्मलमुंडा, सुरेशकुमार दास, विवेक कुमार, प्रदीप पासवान, प्रवेश सिंह, दुर्गा प्रसाद शर्मा, आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें:BIG DECISION: 13 अनुसूचित जिलों में जिलास्तरीय पदों पर मात्र स्थानीय लोगों की नियुक्ति का नियम समाप्त
Slide content
Slide content