
New Delhi : नये साल का आगमन हो चुका है. पिछला साल कोरोना वायरस के संक्रमण की मार झेल कर विदा हो चुका है. इस साल लोग बड़ी बेसब्री से कोरोना वायरस के वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं. कई देशों में वैक्सीन लांच की जा चुकी है और कई देशों में परीक्षण अंतिम चरण में है. लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस के एक नये स्ट्रेन ने चिंता बढ़ा दी है. यह वायरस यूके और दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है, जहां से ये पूरी दुनिया में फैल रहा है. भारत में भी इसके कई केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में भारत सरकार ने इसे लेकर उठ रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन पर भी असरदार होगा.
इसे भी पढ़ें – हेमंत का जेपीएससी अध्यक्ष को निर्देश, जल्द शुरू करें नियुक्ति प्रक्रिया ताकि युवाओं को मिले रोजगार
जानिये क्या कहा है सरकार ने


सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस बात के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं कि मौजूदा वैक्सीन यूके और दक्षिण अफ्रीका में फैले कोविड-19 के नये वायरस के खिलाफ असरदार नहीं होगा.




वैक्सीन हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को इस बात के लिए उत्तेजित करता है कि वह पर्याप्त मात्रा में प्रोटेक्टिव एंटीबॉडी बनाये.
सरकार ने कहा है कि हालांकि कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन का प्रसार तेजी से हो रहा है पर इस बात के कोई प्रमाण नहीं हैं कि इसके प्रभाव में बढ़ोतरी हुई है.
कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन में जो बदलाव हुए हैं वह उतने प्रभावकारी नहीं है कि वैक्सीन को बेअसर कर सकें.
इसे भी पढ़ें – खरसावां गोलीकांड के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजली, जानें क्या कहा सीएम हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने