
Ranchi: झारखंड में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट आलेख को खर्च करने के लिए विभिन्न विभागों में रूपरेखा तैयार की जा रही है. राज्यपाल की सहमति के बाद वित्त विभाग ने 1 लाख करोड़ से अधिक के बजटीय उपबंध को व्यय करने की अपनी सहमति प्रदान कर दी है. वित्त सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी विभागों को बजट की राशि समय पर खर्च करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने को कहा है.
वहीं,केंद्रीय सहायता व केंद्र प्रायोजित योजनाओं के शत-प्रतिशत राशि के उपयोग के लिए भी कार्ययोजना के तहत काम करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें:बेतिया में थानेदार ने की टिप्पणी- रिमांड होम की लड़की रोज रात को नेताओं के साथ घूमेगी, ऑडियो हो रहा वायरल
इधर, ग्रामीण विकास विभाग ने बजटीय राशि के अप्रैल माह से ही कैसे व्यय किया जाये इस पर मंथन किया है. पुरानी योजनाओं के साथ-साथ नयी योजनाओं पर काम करने के लिए कार्य प्रारंभ करने को कहा गया है. जिन योजनाओं की स्वीकृति हो गयी हे उसका टेंडर आदि करके काम प्रारंभ करने को कहा है.
मनरेगा, जेएसलपीएस, पीएम आवास योजना ग्रामीण, एनएलआरएम, पीएमजीएसवाई सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:टेरर फंडिंग: सोनू अग्रवाल मामले में हाइकोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित