
Texas : रेस्टूरेंट चलानेवालों को कई बार बड़ी ही अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ता है. अभी हाल में ही अमेरिका के टेक्सास स्थित एक मैक्सिकन रेस्टोरेंट में सूप में पिघला हुआ प्लास्टिक मिलने पर महिला ग्राहक इतना अधिक गुस्सा हो गई कि उसने गरमागरम सूप को मैनेजर के मुंह पर फेंक मारा.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अज्ञात ग्राहक पहले तो रेस्टोरेंट की मैनेजर जेनेल ब्रोलैंड को सूप में से पिघला हुआ प्लास्टिक निकालकर दिखाती है और उसके बाद अचानक सूप की कटोरी को उनके मुंह पर फेंककर भाग जाती है.
इसे भी पढ़ें :जुगसलाई में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य 24 घंटे में शुरू करने का निर्देश, मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया निरीक्षण
सूप फेंकने वाली महिला की हो रही आलोचना
इस घटना में बोरलैंड जलने से तो बच गईं मगर इससे उन्हें गहरा सदमा लगा है. सोशल मीडिया पर लोग सूप फेंकने वाली महिला की आलोचना कर रहे हैं और उस पर आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है.
बोरलैंड ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है और महिला की कार की फोटो भी पुलिस को उपलब्ध करा दी है.
इसे भी पढ़ें :सलमान के 500 करोड़ में बने शो BIG BOSS 15 पर लगा फुल स्टॉप , जानें क्यों हुआ शो बंद करने का फैसला?