
Jamshedpur : जमशेदपुर के परसुडीह स्थित घाघीडीह में सुंदरनगर निवासी विधाता तंतुबाई पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में गोली विधाता के पेट में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर घटना के बाद विधाता घायल अवस्था में ही ऑटो से टीएमएच पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है. गोली उसके पेट में लगी है. विधाता तंतुबाई पूर्व में भी छिनतई जैसे मामले में पूर्व में जेल जा चुका है वहीं चक्रधरपुर में भी उसके खिलाफ छिनतई का मामला दर्ज है जिस मामले में वह फरार चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार विधाता तंतुबाई अपनी बाइक पर जा रहा था तभी दूसरी बाइक से कुछ अपराधी आए और उसे गोली मार दी. इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
