
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने रांची के मोरहाबादी में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना को लेकर चिंता जतायी और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाये. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी-कार्रवाई की हो.
Slide content
Slide content
इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि हरहाल में अपराध रोकें. उन्होंने पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनसे सख्ती से निपटने को कहा.
इसे भी पढ़ें :बस परिवहन निगम के कर्मियों को मिलेगा पंचम वेतनमान का बकाया, संकल्प जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखना राज्य सरकार की अहम जिम्मेदारी है. अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के सख्त होने से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की गति बढ़ेगी तथा योजनाओं का वास्तविक लाभ लोगों को मिल सकेगा.
बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव-सह-गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, एसएसपी रांची सुरेंद्र कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :डरो मत, लड़ो का मूलमंत्र लेकर रांची लौटे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर