
Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत बसंत सिनेमा के पास स्थित एक ज्वैलर्स शॉप में चोरी करने घुसे एक दंपति को दुकानदार ने पकड़ लिया. हालांकि, इस दौरान दंपति ने एक अंगूठी की चोरी कर ली थी. दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दंपति को पकड़कर थाने ले गई. दंपति की निशानदेही में चोरी की अंगूठी को बरामद कर लिया गया. दरअसल साकची बसंत सिनेमा के पास स्थित राजेंद्र ज्वैलर्स में दंपति पहुंचे थे. उनके साथ एक बच्चा भी था. महिला ने कहा कि उसे अंगूठी खरीदनी है. दुकानदार ने अंगूठी दिखानी शुरू की. इसी बीच व्यक्ति ने एक अंगूठी को अपने मोबाइल के बैक कवर में रख लिया और बाहर चला गया. महिला ने कहा कि उनके पति एटीएम से रुपए निकालने गए है. जब दुकानदार ने अंगूठियों का वजन किया तो उनमें से एक अंगूठी गायब निकली. पहले तो दंपति ने अनजान बनने की कोशिश की पर जब सीसीटीवी की जांच की गई तो मामला साफ हो गया. बाद में पुलिस दोनो को गिरफ्तार कर थाने ले गई.