
Ranchi : रांची नगर निगम ने हर घर में वाटर कनेक्शन देने की योजना बनायी है. इसके तहत अलग-अलग इलाकों में पाइपलाइन बिछाने के बाद घरों में कनेक्शन भी दिया गया. इस दौरान वार्ड 26 में भी पाइपलाइन बिछाने के बाद घरों में पानी की सप्लाई शुरू की गयी. लेकिन कुछ दिनों के बाद ही नल से पानी आना बंद हो गया. अब स्थिति यह हो गयी है कि आजाद हिंद नगर, हरमू बस्ती, हरमू बाजार और फारूकी स्ट्रीट में पाइपलाइन बिछायी जाने के बावजूद पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. वहीं टैंकर के आते ही भगदड़ वाली स्थिति हो जा रही है. इसके बावजूद वहां देखनेवाला कोई नहीं है और न ही निगम के अधिकारियों का ध्यान इस ओर है. अब इसका खामियाजा वहां रहनेवाले लोग भुगत रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – टूर पर गये संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों की बस सिक्किम से लौटते वक्त दुघर्टनाग्रस्त, चार गंभीर
पार्षद की नहीं सुन रहे अधिकारी


वार्ड 26 के पार्षद अरुण कुमार झा ने पानी की सप्लाई नहीं किये जाने को लेकर नगर निगम और जुडको के साथ-साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को भी जानकारी दी है. साथ ही यह भी पूछा है कि पाइपलाइन से पानी की सप्लाई दोबारा कब शुरू होगी. उन्होंने यह भी लिखा है कि एरिया में पानी की सप्लाई देने की शुरुआत 8 महीना पहले की गयी थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद पानी की सप्लाई बंद किये जाने से लोगों में रोष है. सभी विभागों को इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए.




इसे भी पढ़ें – झारखंड की बेटियों ने वर्ल्ड योग कप 2022 में लहराया परचम, देश को दिलाए 4 पदक