
Jamshedpur : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सफाइकर्मियों ने न्यूनतम मजदूरी देने की मांग को लेकर शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा आवास पर जाकर मिले और कहा कि मंत्री जी न्यूनतम मजदूरी तो दिलाइए. इसके अलावे वार्षिक बोनस, राष्ट्रीय त्योहार पर छुट्टी, धार्मिक त्योहार पर छुट्टी की सुविधा देने की मांग की.
दो साल से कर रहे हैं मांग
सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वे इस मांग को पिछले दो सालों से उठा रहे हैं, बावजूद जेएनएसी के अधिकारी पहल नहीं कर रहे हैं. पूर्व में उप-श्रमायुक्त को भी ज्ञापन सौंपा गया था.
पीएफ के लिए दैनिक वेतन से कटता है 60 रुपये
दैनिक वेतन से भविष्य निधि के रूप में 60 रुपये काटे जाते हैं. इसका प्रमाण कर्मचारियों के पास नहीं होता है. साथ ही भविष्य निधि के खाते तथा ऑनर के द्वारा कितना पैसा जमा होता है इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं है. ठेकेदार से पूछने वे गाली-ग्लौज और मारपीट करते हैं.
मंत्री के आवास पर धरना देने की चेतावनी
सफाइकर्मियों का कहना है कि 10 अक्टूबर तक वेतन के साथ बोनस नहीं दिया जाता है तो सभी सफाई कर्मचारी मंत्री के आवास के सामने 12 अक्टूबर को परिवार के सदस्यों के साथ धरना देने को बाध्य हो जाएंगे.