
Jamshedpur : जुगसलाई नगरपालिका के क्षेत्र में बागबेड़ा नहीं पड़ता है. बावजूद भाजपा नेता सुबोध झा की पहल पर नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने सारी बातों से अवगत होने के बाद बुधवार को नगरपालिका की गाड़ी को बागबेड़ा भेजी और वहां से कचरे की सफाई की गयी. बागबेड़ा के शंख बाबा मैदान और पीर बाबा मजार के बगल में सालों से जमे कचरे के अंबार को हटाने का काम किया गया. मौके पर कांग्रेस नेता अजय ओझा भी मौजूद थे. इस काम के लिए नेताओं ने विशेष पदाधिकारी जेपी यादव का आभार भी व्यक्त किया है. जुगसलाई नगरपालिका के सहयोग से बागबेड़ा में लगे गंदगी के अंबार की सफाई करायी जायेगी. मौके पर बागबेडा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋतु सिंह, समाजसेवी विनोद सिंह, इंटक के सचिव संजय कुमार, समाजसेवी विशंभर कुमार, गूज खान, दिलीप कुमार, सचिन पोदार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना के बाद रातभर सड़क किनारे ठंड से ठिठुरता रहा युवक