
Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस लाइन में तैनात जवान राम कुमार महतो (54) का शव गुरुवार तड़के पुलिस लाइन में ही मिला है. गोली लगने से जवान की मौत हुई है. शव देखने से जाहिर हो रहा है कि गोली गर्दन होते हुए सिर से निकल गई है. खुदकुशी की भी आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बाताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में किसी ने गोली की आवाज नहीं सुनी है.
मृतक जवान राम कुमार चतरा जिला के हंटरगंज का रहने वाला बताया जा रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन में था. वह शुगर की चपेट में भी था. रिम्स में इलाज चल रहा था. पुलिस ने मृतक जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


इसे भी पढ़ेंःहाईवे पर टोल प्लाजा से परेशान हैं तो थोड़ा इंतजार करें, मिलेगी मुक्ति




बताया जा रहा है कि मृतक जवान राम कुमार महतो का परिवार नूरा स्थित किराए के मकान में रह रहा है. बीती रात जब परिवार वालों से बात हुई थी बताया था देर से घर लौटेगा. परिजनों को सुबह घटना की जानकारी मिली. मृतक जवान के तीन बेटे और एक बेटी है. परिवार सदमे में है.