
Jamshedpur: जमशेदपुर के परसूडीह थाना इलाके के गदड़ा स्थित तालाब में नहाने गया 15 वर्षीय करण शर्मा डूब गया. पास ही नहा रहे स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया पर वह गहरे पानी में चला गया. इधर, सूचना पाकर परसूडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से करण को तालाब से निकाला गया. बताया जाता है कि करण राहरगोड़ा का रहने वाला था और अपने साथियों के साथ गुरुवार की दोपहर नहाने के लिए तालाब में गया हुआ था. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में डूब गया. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. करण राहरगोड़ा उच्च विद्यालय में 10वीं का छात्र था. उसके पिता मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं. इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. करण के साथियों ने बताया कि वे लोग करण के साथ तालाब में नहाने आये थे. नहाने के क्रम में करण गहरे पानी में चला गया. उन लोगों ने करण को बचाने का भी प्रयास किया, पर सफल नहीं हो सके. स्थानीय लोगों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें- Mango Firing Update: फायरिंंग का Love कनेक्शन, इस वजह से बना डाला ज्वेलर अनिल बर्मन की हत्या का प्लान