
Koderma: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधुबन जंगल में सोमवार की सुबह 5 बजे महुआ चुनने के दौरान एक व्यक्ति को भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान गुल्ली यादव (उम्र 32 वर्ष) मघुबन के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें: Corona के रिकार्ड ध्वस्त, देश में पहली बार एक दिन में मिले एक लाख से अधिक सक्रिय केस
जानकारी के अनुसार युवक गुल्ली यादव सोमवार को सुबह 5 बजे उठ कर महुआ चुनने के लिए जंगल मधुबन जंगल गया था. उसी दौरान महुआ चुनते समय भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने महुआ चुनने के दौरान उसे देखा और घायल को 108 के सहयोग से कोडरमा सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें: पानी की किल्लत से इस गांव में नहीं गूंजती है शहनाई



