
Jamshedpur : सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत सिमलबेड़ा में छज्जा गिरने से 20 वर्षीय धानी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया. धानी के सिर पर गंभीर चोटें आई है. एक पैर और एक हाथ भी टूट गया है. धानी के पति होपना हेंब्रम ने बताया कि उसकी पत्नी धानी देवी राशन लाने के लिए लालनपुर गयी हुई थी. तेज धूप से बचने के लिए वह राशन दुकान के बगल में स्थित ही घर की छांव में बैठ गई. इसी बीच अचानक छज्जा ढह गया जिसके चपेट में आने से धानी देवी का एक हाथ और पैर दोनों टूट गया. अचानक हुई इस घटना से गांव में भगदड़ मच गई किसी तरह ग्रामीणों को सहायता से 108 एंबुलेंस से पहले सदर अस्पताल फिर बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़े : पूजा सिंघल के Whats app चैट से बढ़ सकती है रांची डीसी की पेरशानी!
