
Ranchi: मंगलवार की सुबह असम के जल संसाधन मंत्री पीजूश हजारिका ने एक ट्विट किया. उनके ट्विट में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से बेरमो विधायक जयमंगल सिंह मुलाकत करते हुए दिख रहे थे. तस्वीर में उत्तर प्रदेश के सैयद राजा विधानसा के विधायक सुशील सिंह भी मौजूद हैं. इस ट्विट के बाद झारखंड में राजनीतिक गलचल पैदा गो गयी. सबसे पहले न्यूज विंग ने ही इस खबर को प्रकाशित किया. खबर प्रकाशन के बाद बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि जिस बीजेपी के पदाधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की उसकी जानकारी उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी के आलाकमान को पहले से दे दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोयला मंत्रालय और उनके यूनियन इंटेक के बीच के विवाद को सुलझाने के लिए वो हिंमंत बिस्वा की पैरवी से कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात करने गए थे.
इसे भी पढ़ें : विधायक कुमार जयमंगल के खिलाफ अरगोड़ा थाने में FIR के लिए आवेदन, कहा- बरामद राशि साड़ी की खरीदारी के लिए
जयमंगल की फोटो ट्वीट करने वाले मंत्री ने दोहराया


ट्वीट करने वाले असम के जल संससाधन मंत्री पीजूश हजारिका ने अपने ट्विट पर आकर कई कमेंट किए. अपने कमेंट में उन्होंने जयमंगल की बात को दोहराया. अंग्रेजी में किए गए कमेंट में पीजूश हजारिका ने कहा है कि “पांच दिन पहले झारखंड में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ एक मनगढंत केस दर्ज किया गया. जबकि श्री बिस्वा ने केस दर्ज कराने वाले बेरमो विधायक जयमंगल सिंह को कोयला ट्रेड यूनियन से जुड़े मामले को सुलझाने के लिए कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कराने के लिए 26 जुलाई सुबह के 9 बजे उनके आवास ले गए थे.” आगे उन्होंने लिखा है कि “जयमंगल सिंह बराबर हिमंत बिस्वा से मुलाकात करने उनके आवास पर आते रहते हैं. जयमंगल को श्री बिस्वा और आदिवासी विधायकों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए कानून का सामना करना होगा.”




Sharing some FACTS about the baseless allegations by Jharkhand @INCIndia MLA @KumarJaimangal:
– Jharkhand Cong MLA @KumarJaimangal made a fake allegation that the 3 arrested MLA’s had lured him to meet Hon’ble CM Dr.@himantabiswa sir. (1/3) pic.twitter.com/y4zz9KHiwV
— Pijush Hazarika (@Pijush_hazarika) August 2, 2022