
Los Angolis: अमेरिका में कैलिफोर्निया के अधिकारियों ने कहा कि हैकरों, चोरों और विदेशी आपराधिक गिरोह ने पिछले साल बेजरोगार कोष से करीब 11.4 अरब डॉलर की धोखाधड़ी की है.
अधिकारियों का कहना है कि इस धोखाधड़ी का दायरा और बड़ा हो सकता है क्योंकि बेरोजगार कोष से अरबों और डॉलर के भुगतान की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस के परेड में दिखी भारत की आनबान की तस्वीर और भविष्य का खाका
कैलिफोर्निया के श्रम मंत्री जुलिये सू ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि सरकार ने पिछले साल बेरोजगारी दावों पर 114 अरब डॉलर का भुगतान किया है और इस बात की पुष्टि हुई है कि करीब 10 फीसदी दावे फर्जी थे.
करीब 20 अरब डॉलर के भुगतान को भी संदिग्ध माना जा रहा है और इसके एक बड़े हिस्से में धोखाधड़ी की पुष्टि हो सकती है.
सू ने कहा कि राज्य के पास पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं हैं और अपराधियों ने इसका फायदा उठाया है.
इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन में अरबपतियों की संपत्ति 35 प्रतिशत बढ़ी, गरीबों को पड़ गये खाने के लाले: ऑक्सफैम