
Ranchi: रुपए दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने के आरोप में एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. आरोपी आलोक कुमार बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र स्थित अख्तियारपुर का रहने वाला है. पुलिस आरोपी के पास से मोबाइल, सिम, आधार और पैन कार्ड बरामद किया है. आरोपी आर्मी से रुपए दोगुने करने का लालच देकर 33 लाख रुपया ठग लिया था. मामले को लेकर रांची साइबर क्राइम थाना में 19 अक्टूबर 2016 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आरोपी पीड़ित से फोन कर जान पहचान बढ़ाया और रुपए दुगुना करने का प्रलोभन दिया. बातचीत के क्रम में पता चला पीड़ित आर्मी से रिटायर्ड करने वाले हैं. तब आरोपी लालच देकर अलग-अलग अकाउंट में 33 लाख रुपए की ठगी कर ली.