
Chatra : झारखंड में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर कोरोना की जद में कैदी भी आने लगे हैं. चतरा की राजनगर थाना पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी. इससे पहले उसका कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया.
इसे भी पढ़ें : CBSE, ICSE ने ले ली पहले चरण की बोर्ड परीक्षा, जैक के छह लाख स्टूडेंट्स को अब भी करना होगा इंतजार
आरोपी के संक्रमित होने की खबर से प्रशासन हरकत में आ गया. इसकी सूचना राजपुर थाना प्रभारी ने एसपी राकेश रंजन को दिया. एसपी ने इसकी सूचना डीसी को दिया. फिर पूरा महकमा सदर अस्पताल पहुंची और उसे क्वारंटी करने की तैयारी में जुट गई. अंततः उसे सदर अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया.


इसे भी पढ़ें : Jharkhand: 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानी

