
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह देवेंद्र चौधरी के यहां 12 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. देवेंद्र चौधरी ने अपने भाई और भतीजे के खिलाफ जुगसलाई थाना में लिखित आवेदन दिया था.
Slide content
Slide content
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने भतीजे अविनाश चौधरी और विशाल चौधरी को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया और गहनता से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने 10 लाख पन्द्रह हज़ार 500 रुपये, सोने का हार और चेन, चांदी का एक ब्रेसलेट तथा सोने के दो टॉप्स बरामद किया है.