Dhanbad: धनबाद की सदर पुलिस ने धनबाद रेलवे स्टेशन से कोडरमा के कोविड अस्पताल से फरार अभियुक्त को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया.
वहीं इस पूरे मामले में धनबाद सदर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि फरार अभियुक्त की धनबाद स्टेशन में देखे जाने कि सूचना कोडरमा जिला की पुलिस को मिली. उसके बाद कोडरमा की पुलिस ने धनबाद के वरीय अधिकारी को मामले की जानकारी दी.
मामले की जानकारी मिलते ही धनबाद के वरीय अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी सदर थाना को देते हुए त्वरित कार्यवाई करने का आदेश दिया. वरीय अधिकारी का आदेश मिलते ही सदर थाना की पुलिस दल-बल के साथ धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची और उक्त स्थल की घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने यह भी बताया कि फरार अभियुक्त भुवनेश्वर भागने की फिराक में था लेकिन वक्त रहते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पकड़े गये अभियुक्त को धनबाद पुलिस की निगरानी में कोविड अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – 780 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, 8 मौतें, राज्य में टोटल केस 58859