
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर की बिरसानगर ने जोन नंबर पांच में चोरी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी बिरसानगर जोन नंबर पांच निवासी रोहित कुमार मुर्मू को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पूर्व में ही जेल भेज दिया था जबकि रोहित फरार चल रहा था. घटना 30 मार्च 2019 की है. इधर, सीतारामडेरा पुलिस ने भी ब्राउन शुगर बेचने के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुजल बहादुर उर्फ बोते और बंटी सरदार शामिल है. घटना 13 जुलाई 2021 की है. पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : गिरिडीहः पत्नी की हत्या मामले में पति गिरफ्तार, 4 माह पहले हुई थी शादी