
Ranchi: राजधानी रांची के पंडरा थाना क्षेत्र स्थित पिस्का मोड़ में कपड़ा व्यवसायी पर अपराधियों ने हमला कर दिया. हमले में दो कपड़ा कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल कपड़ा कारोबारी के नाम सुरेश चौधरी और मन्नू चौधरी हैं. घायल कपड़ा कारोबारी पंडरा थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ के रहने वाले हैं. दोनों को सदर अस्पताल रांची से रिम्स रेफर किया गया है. जहां दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ेंःकाली पूजा पंडाल में चली गोली, मची अफरा-तफरी
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम चिंटू कुमार है और वह भी पंडरा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. पंडरा थाना प्रभारी ने बताया कि आज शाम को चिंटू कुमार कपड़ा लेने कपड़ा दुकान गया था. कपड़ा लेने के दौरान दुकानदार और ग्राहक के बीच कपड़े की दाम को लेकर वाद विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर चिंटू कुमार ने दुकानदार पर हमला कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है.