
Jamshedpur : मानगो के समता नगर में सेवा (हेल्पिंग इंडिया टुगेदर) संस्था की ओर से बाल दिवस पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और मिठाइयों का वितरण किया गया. इस दौरान आस-पास के बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों को घर से बुलाकर लाया गया था. ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं. उनके बीच ही संस्था क ओर से उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया.
इन्होंने दिया योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अरविंदर कौर, तहसीन हाशमी, मेराज अहमद, शादाब, गुलनार खान, मंतशा खान, राजू आदि ने सक्रिय योगदान दिया. इसके पहले मिठाइयां मिलने पर बच्चों के चेहरे भी खिल गए थे.


इसे भी पढ़ें- जंगल से लकड़ी काटकर घर पहुंची थी चचेरी सास, बहू ने उसी की कटारी से कर दी हत्या



