
Jamshedpur : जमशेदपुर में गुरुवार को अपराधियों का बोल बाला रहा. परसुडीह में लूट और छिनतई के अपराधी विधाता तंतुबाई पर फायरिंग के कुछ देर बाद ही एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित बालीगुमा में अरुण कुमार नामक युवक पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हालांकि गोली अरुण को नहीं लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी डिमना चौक की ओर फरार हो गए. इधर सूचना पाकर एमजीएम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को मौके से दो खोखा भी मिला है. पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान भी कर ली है.

बताया जाता है कि अरुण पुलिस का मुखबिर है. वह अपनी मां को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कर बालीगुमा धर्म कांटा के पास स्थित ढाबा में चाय पी रहा था. इसी बीच दो बाइक पर सवार छह युवक इलाके को रेकी कर रहे थे. काफी देर तक रेकी करता देख अरुण उनमें से एक बाइक सवार के पास गया और बाइक को चाबी निकालकर उनसे रेकी करने के बारे में पूछने लगा. इसी बीच दूसरे बाइक में बैठे युवक ने हथियार निकाला और फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान अरुण झुक गया जिससे गोली उसके ऊपर से निकल गई. इसी मौके का फायदा उठाते हुए अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत घटना स्थल पहुंचे और जांच की. जांच के क्रम में पुलिस ने मौके से दो खोखा भी भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.