
Ranchi: सुकुरहुट्टु में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जुडको ने टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है. 30 नवंबर को शाम 5.30 बजे टेंडर खोला जायेगा. ई-टेंडर भी स्वीकार किये जायेंगे. प्री बिड से पूछताछ से संबंधित आखिरी दिन 16 नवंबर तय की गयी है. वहीं, प्री बिड की कंपनियों के साथ बैठक 17 नवंबर को बुलायी गयी है. टेंडर मिलने वाली कंपनी को 24 माह में काम पूरा करना होगा.
ट्रांसपोर्ट नगर 40 एकड़ में बनेगा. टेंडर कुल 103,10,35,055 राशि का टेंडर जारी किया गया है. रांची में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना 2010 में बनी थी.
फर्स्ट फेज में क्या-क्या काम होंगे
फर्स्ट फेज में 40 एकड़ में 424 बड़े वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था करायी जायेगी. इसके अलावा एक समेकित भवन (इंटीग्रेटेड बिल्डिंग) का निर्माण किया जायेगा. समेकित भवन में 16 कार्यालय स्थल, 180 शैय्या वाला डोरमेट्री, 150 लोगों के बैठने की क्षमता वाला फूडकोर्ट, 17 खुदरा विक्रेता दुकानें, पुलिस चेक पोस्ट, स्वास्थ्य केंद्र, दवा दुकान, शौचालय एवं स्नानागार और दो धर्मकांटा का निर्माण होना है. साथ ही जल शोधन संयंत्र, अग्नि शमन टैंक भी बनेगा. ट्रांसपोर्ट नगर को रिंग रोड से जोड़ने के लिए 4 लेन का एप्रोच रोड भी बनाया जायेगा. इसकी डिजायन एवं डीपीआर कर्नाटक की कंपनी आइडेक ने तैयार किया है.
किस कार्य पर कितनी राशि होगी खर्च
इंटीग्रेटेड बिल्डिंग – 12,41,46,375
सर्विस स्टेशन – 89,50,260
वेइंग ब्रिज – 1,33,52,858
इलेक्ट्रिकल रूम – 19,74,001
वेयरहाउस(1) – 3,27,22,093
वेयरहाउस(2) –4,35,50,761
सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम – 61,68,753
फायर फाइटिंग सिस्टम – 2,31,77,348
एक्सटर्नल इलेक्ट्रिकल – 12,67,82,446
एक्सटर्नल प्लंबिंग – 13,33,98,062
डीप बोरिंग – 8,91,579
डीजी सेट और ट्रांसफर्मर यार्ड – 4,18,707
पार्किंग और लैंडस्केस – 1,66,31,609
टर्मिनल पार्किंग – 72,80,4435