
Ranchi : राजधानी रांची में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, या यूं कहे कि चोरों को अब पुलिस का खौफ जरा भी नहीं रहा. तभी तो एक सप्ताह के अंदर चोरों ने राजधानी में दस वारदातों को अंजाम दे दिया. एक तरफ जहां राजधानी रांची के पुलिस कप्तान सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे. थानेदारों को लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ शातिर चोर दिन-दहाड़े लोगों के घरों पर अपना हाथ साफ कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- जेपीएससी पीटी के पुनर्संशोधित रिजल्ट का विरोध शुरू, गोलबंद हो रहे हैं छात्र संगठन
एक सप्ताह में हुई चोरी कि घटना


राजधानी रांची में चोरी की वारदात इस कदर बढ़ गई है कि यहां एक सप्ताह में 10 घरों और दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. पहली घटना 30 जुलाई को धुर्वा थाना क्षेत्र के मोबाइल दुकान में घटी, तो दूसरी घटना हटिया रेलवे आवासीय परिसर के एक रेलवे कर्मचारी के यहां घटी. वहीं एक जुलाई को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के मार्बल दुकान में और चुटिया थाना क्षेत्र के तीन रेलवे कर्मचारी के घर में चोरों ने गहने, जेवर और अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया.




इसे भी पढ़ें- गिरिडीह कॉलेज में पुस्तक खरीद घोटाला, टेंडर के विपरीत सप्लाई कर दी गईं लाखों की किताबें
मोबाइल दुकान है चोरों के निशाने पर
पिछले एक सप्ताह से राजधानी रांची में चोरों ने उत्पात मचा रखा है. चोरों के निशाने पर खासकर मोबाइल दुकान है.
- 30 जुलाई धुर्वा थाना क्षेत्र के मोबाइल दुकान में चोरी.
- दो अगस्त को पुंदाग ओ पी क्षेत्र के दो दुकानों से एक ही दिन लाखों रूपए के मोबाइल की चोरी .
- तीन अगस्त को लालपुर के मोबाइल दुकान से 20 लाख के मोबाइल की चोरी.
- पांच अगस्त को कांके के बोडिया से 5 लाख के मोबाइल की चोरी.
- छह अगस्त को बरियातू के मोबाइल दुकान से चोरी.
इसे भी पढ़ें- चिकनगुनिया ने हिंदपीढ़ी थाना पर भी बोला हमला, सभी पुलिसकर्मी आये चपेट में
पीसीआर और पुलिस पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल
चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि यह शातिर गिरोह राजधानी के किसी भी इलाके के दुकान और मकान को अपना निशाना बनाने से नहीं हिचक रहे हैं. जिसकी वजह से गस्ती में मौजूद पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी और पीसीआर की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
कुछ ही मामलों का खुलासा कर पायी पुलिस
शहर में पिछले एक सप्ताह में जितने भी चोरी कि घटना हुई ज्यादातर मामले का खुलासा करने में पुलिस असफल रही है अपराधी चोरी करके आराम से निकल जा रहे है लेकिन पुलिस उसको गिरफ्तार नहीं कर पा रही है . पुलिस ने कुछ घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है. लेकिन ज्यादातर मामले में शामिल अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
इसे भी पढ़ें- फर्जी नक्सली सरेंडर मामले में हाई कोर्ट सख्त, गृह सचिव तलब, अगली सुनवाई 6 सितंबर को
क्या कहते हैं एसएसपी
रांची एसएसपी अनीस गुप्ता कहते है इस घटना को गंभीरता पूर्वक लिया है और कहा कि इस घटना पर रोकथाम के लिए विशेष टीम का गठन कर इस पर शिकंजा कसा जायेगा. इस वारदात पर पुलिस गंभीर है. जितने भी नए दरोगा आए है उन सभी को पीसीआर में 6 घंटे पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.