
Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा टोल ब्रिज के पास एक यात्री टेंपो रविवार की दोपहर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में टेंपो चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया है. घायल व्यक्ति दुलाल लोहार गम्हरिया के शांतिनगर का रहनेवाला है. जानकारी के मुताबिक वह एक अन्य व्यक्ति को टेंपो से लेकर कांड्रा से बालीडीह गांव जा रहा था. उसी दौरान टोल ब्रिज के पास तेज रफ्तार टेंपो से चालक नियंत्रण खो बैठा और टेंपो जा पलटा. इस दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. घायल को आनन-फानन में अस्पताल भेजवाया गया. उसके सिर में गहरी चोट लगी है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.