
Patna : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए राबड़ी आवास में सीबीआइ की चल रही छापेमारी के खिलाफ चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लालू यादव दिल्ली के दरबार से डरनेवाले नहीं हैं. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली के दरबार और इन सरकारों से लालू नहीं डरते. लालू यादव न कभी डरा है और न ही डरेगा. तेजस्वी ने कहा है कि लड़ रहे हैं, जीत रहे हैं, लड़ते रहेंगे और आगे भी जीतते रहेंगे. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, सत्य व तथ्य का मार्ग वह अग्निपथ है जिसपर चलना कठिन है पर असंभव नहीं.
देर से ही सही लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है. लड़ रहे हैं, जीत रहे हैं. लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे. ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से…नहीं डरा है, नहीं डरेगा..लालू इन सरकारों से.

