
Patna: बिहार में लालू के लाल तेज प्रताप यादव एलआर पाठशाला की शुरुआत जल्द ही करेंगे. इसकी घोषणा उन्होंने ट्विटर हैंडल के जरिए की है. इसमें गरीब वंचित परिवार के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा. गौरतलब है कि इन दिनों बिहार में 11 साल के एक बच्चे सोनू की खूब चर्चा हो रही है. जो बेबाकी से अपनी शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित खुद तेज प्रताप के आगे चिंता जाहिर कर चुका है.
#सोनू जिसने पूरे बिहार के भ्रष्ट सिस्टम का पोल खोल दिया,न जाने ऐसे कितने सोनू शिक्षा से वंचित है बिहार का कोई गरीब इस भ्रष्ट सिस्टम के कारण शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए #lalu _पाठशाला की शुरुवात करने जा रहा हूँ ।#lalu_एलआर_पाठशाला
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 18, 2022



जिसके बाद बिहार के दूसरे प्रतिभाएं सिस्टम के कारण प्रभावित न हो, इसको लेकर तेज प्रताप ने घोषणा की है कि बिहार में लालू पाठशाला शुरू करेंगे. लालू पाठशाला की जानकारी खुद तेज प्रताप ने अपने ट्विटर एकाउंट से दी है. उन्होंने लिखा है कि ‘सोनू जिसने पूरे बिहार के भ्रष्ट सिस्टम का पोल खोल दिया, न जाने ऐसे कितने सोनू शिक्षा से वंचित है बिहार का कोई गरीब इस भ्रष्ट सिस्टम के कारण शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए #lalu _पाठशाला की शुरुवात करने जा रहा हूँ.’


