
Patna: बिहार में इन दिनों पोस्टर विवाद फिर से शुरू हो गया है. राजद प्रदेश कार्यालय में लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव के द्वारा एक अहम बैठक बुलाई गई थी. जिसमे छात्र और युवा राजद के कार्यकर्त्ता शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में तेज प्रताप यादव खुद पहुंचे.
इस कार्यक्रम को लेकर लगाये गए पोस्टर में तेजस्वी की तस्वीर गायब रहने पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव हमारे दिल में रहते हैं. वे हमारे अर्जुन हैं.
उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव बिहार के भावी मुख्यमंत्री हैं. पोस्टर से क्या होता है. सत्ता पर द्वारा इस पर सवाल उठाये जाने पर उन्होंने कहा की सत्ता पक्ष का काम ही है सवाल खड़ा करना.वही तेजप्रताप यादव ने यह भी कहा कि जब तेजस्वी पिताजी से मिलने दिल्ली जाता है तो हम यहां मोर्चा संभालते हैं और जब हम दिल्ली जाते हैं तो तेजस्वी यहां मोर्चा संभालते हैं. विरोधी और विपक्षी जो कुछ कहना चाहे कह सकते हैं. उन्हें हमारे नेता लालू प्रसाद यादव और मेरे अर्जुन तेजस्वी से सभी डरते हैं इसलिए कुछ भी बोलते हैं.


इसे भी पढ़ें : बढ़ सकती है लालू यादव की मुश्किलें, चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में CBI की बहस पूरी



