
Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंर्तगत सतबहिनी-सपड़ा रोड पर ट्रक की चपेट में आकर एक 15 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जाता है कि किशोरी पैदल ही सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में उसका बांया पैर बुरी तरह से कुचल गया है. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किशोरी का पैर काटने तक की नौबत आने की बात कही जा रही है. उधर दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने ट्रक सहित चालक को पकड़ लिया. इस बीच सूचना मिलने पर आदित्पुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया. इधर दुर्घटना को लेकर लोगो में आक्रोश देखा गया. उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर घटना स्थल पर सड़क जाम कर दिया. इसे लेकर देर तक घटनास्थल पर गहमा-गहमी बनी रही. फिलहाल पुलिस सड़क जाम पर उतरे लोगों को समझाने-बुझाने के बाद ट्रक मालिक से संपर्क करने में जुटी है. ताकि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जा सके.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें- चांडिल से लापता मजदूर का शव पेड़ पर लटका मिला