
Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ पर अज्ञात वाहन के धक्के से घायल नाबालिग मुस्कान कुमारी (15) की टीएमएच में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. सात दिन पहले रुपाईडांगा के पास पैदल एनएच पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया था. वह किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी. उसके साथ उसके एक रिश्तेदार भी थी. उक्त रिश्तेदार इस घटना में बच गयी. परिजनों ने बताया कि मुस्कान आठवीं की छात्रा थी. परिजनों ने थाना में केस दर्ज कराते हुए वाहन का पता लगाने की मांग पुलिस से की है. वहीं, भिलाईपाहाड़ी के पास एनएच पर 23 नवंबर को हुई सड़क दुर्घटना में मिलन सिंह (35) नामक युवक की मौत हो गयी. वह भी टीएमएच में इलाजरत था. पैदल एनएच पर चलने के दौरान एक ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दिया था. दोनों के शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम कर दिया गया. दोनों मामलों में केस दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – Deoghar: साइबर अपराधियों को पकड़ने गए साइबर डीएसपी पर हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल