
Ranchi: राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र निवासी राकेश विनोद तिर्की को छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. राकेश विनोद तिर्की अपने छोटे भाई की पत्नी से छेड़छाड़ और मारपीट की. इस बारे में महिला ने चुटिया थाना में शिकायत दर्ज करायी.
इसे भी पढ़ें: बड़ा तालाब के किनारे के 43 भवनों को रांची नगर निगम जल्द करेगा सील, तैयारी पूरी
दर्ज शिकायत में महिला ने बताया कि भैंसुर यानी उसके पति के बड़े भाई पर उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की है. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित महिला ने यह भी लिखा है कि उसके पति के बड़े भाई पहले भी उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट कर करता था. पारिवारिक बात होने के कारण और लोक लज्जा के कारण वह पहले पुलिस में शिकायत दर्ज नही करायी थी.


इसे भी पढ़ें: माओवादियों ने दी पारा शिक्षकों को धमकी, नौकरी छोड़कर संगठन से जुड़िए वरना छह इंच छोटा कर देंगे


परंतु 21 फरवरी 2021 को आरोपी राकेश विनोद तिर्की ने उसके साथ फिर से छेड़छाड़ और मारपीट की, जिसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराया. शिकायत दर्ज कराने के बाद चुटिया पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में राकेश विनोद तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: पुलिस ने अहले सुबह की कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, 12 टन जब्त