
Patna: राज्य में 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों की सैलरी में 15% इजाफे के साथ वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. विशेष कैलकुलेटर से सभी शिक्षकों की सैलरी इजाफे के साथ फिक्स कर दी गई है. जानकारी है कि 27 जनवरी से शिक्षक अपनी सैलरी स्लिप जेनरेट कर सकेंगे. विभाग ने इस बारे में आधिकारिक शेड्यूल भी निर्धारित कर दिया है. इसके अनुसार सभी डीईओ अपने-अपने जिलों में पोर्टल पर सैलरी से जुड़ा डाटा 20 जनवरी तक अपलोड करेंगे. 21 से 25 जनवरी तक पे फिक्सेशन पर शिक्षक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
आपत्तियों का निराकरण शिक्षा विभाग करेगा. 27 जनवरी से शिक्षक सैलरी स्लिप जेनरेट कर सकेंगे. जानकारी है कि सैलरी जनवरी से बढ़ोतरी के साथ मिल सकेगी.
इसे भी पढ़ें:BIG DECISION: 13 अनुसूचित जिलों में जिलास्तरीय पदों पर मात्र स्थानीय लोगों की नियुक्ति का नियम समाप्त