
हजारीबाग : सीसीएल के चरही थाना स्थित तापिन कोलियरी में शनिवार की दोपहर हुए हादसे में चार मजदूरों की मौत की सूचना है. वहीं सात मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. बताते हैं कि हादसा तब हुआ, जब सभी मजदूर लंच के बाद एक शेड में आराम कर रहे थे. इस दौरान एक भारी मशीन का संचालन कर चालक से गलती से मशीन दीवार में टकरा गई, जिससे अचानक पूरा शेड नीचे जा गिरा. इसमें मौके पर ही मजदूर कैला गंझू, अमृत मुंडा, अर्जुन मुंडा और विनय भुईयां की मौत हो गई. वहीं सात घायल मजदूरों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मजदूरों में सीसीएल प्रबंधन को लेकर आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें- घोषणा कर भूल गयी सरकार : 20 जुलाई- सीएम साहब ! न ठीक से क्लीन हुई रांची, ना ही ग्रीन हुई
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.

