
JAMSHEDPUR : देश में कोविड के मामले बढ़ने के बाद टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज लेने और कोविड उपयुक्त व्यवहार करने का निर्देश जारी किया है. टाटा स्टील की वीपी एचआरएम आत्रेयी सान्याल की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कर्मचारी अपनी सुविधानुसार अपने पसंदीदा टीकाकरण केन्द्रों से बूस्टर डोज ले लें और उसे अपने ट्रेवल घोषणा पत्र में भी बताएं. यही नहीं कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए वैक्सीन की एहतियाती बूस्टर खुराक लें. कंपनी भी जितना संभव है उपयुक्त व्यवस्था कर रही है, मगर यह सलाह दी जाती है कि व्यक्ति स्वेच्छा से अपने केंद्रों पर समय पर अपनी बूस्टर खुराक लें.
कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि वे फेस मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखें और हाथ की सफाई का पूरा ध्यान रखें. कर्मचारियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे बड़ी सभाओं से दूरी बनाए रखें. परिवार के सदस्यों सहित कर्मचारियों को स्वयं निगरानी करते रहना है. यदि कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य में कोविड लक्षण (जैसे बुखार, गले में खरास और खांसी) हैं, तो उन्हें कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी गई है. पोजिटिव पाए जाने पर सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. यदि पिछले 3 दिनों से बुखार नहीं है, तो वे 8 वें दिन फिर से ड्यूटी पर जा सकते हैं. सर्कुलर में यह भी सलाह दी गई है कि कार्यस्थल पर हाई रिस्क वाले लोगों पर बारीकी से नजर रखें.

