New Delhi: टाटा मोटर्स घरेलू वाहन बाजार में जारी सुस्ती के बाद भी कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेगी. कंपनी को अगले कुछ महीनों में बाजार में उतारे जाने वाले नये उत्पादों के दम पर प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक गुंटर बटशेक ने यह जानकारी दी. उनसे यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या वाहन क्षेत्र में जारी नरमी के कारण कंपनी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है, उन्होंने कहा कि हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है.
बटशेक ने कहा कि यदि कंपनी की ऐसा कुछ करने की योजना होती तो वह पहले ही कर चुकी होती. उन्होंने कहा कि हम 12 महीने से नरमी के संकट से जूझ रहे हैं. यदि हम छंटनी करना चाहते तो हम पहले ही कर चुके होते.
उन्होंने कहा कि कंपनी अगले कुछ महीने में एल्ट्रोज, नेक्सन ईवी और ग्रैविटास एसयूवी समेत अन्य उत्पाद बाजार में उतारने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि अर्थव्यवस्था चाहे जिस दिशा में जाये, हम बाजार से बेहतर प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं. चूंकि ये उत्पाद विभिन्न कीमत दायरे के हैं, हमारे मुनाफे की संभावनाएं हमेशा की तुलना में बेहतर स्थिति में है. इसलिए मैं काफी पोजेटिव हूं.
इस समय कर्मचारियों की छंटनी करने की कोई जरूरत नहीं
बटशेक ने कहा कि कंपनी मौजूदा स्थिति को पलटने के लिये कमर्शियल व्हीकल सेक्टर में सभी आवश्यक कदम उठा रही है. यह क्षेत्र रेवेन्यू के मामले में कंपनी का आधार रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास सही उत्पाद हैं, हमारा डीलर नेटवर्क अभी बढ़िया काम कर रहा है और हमें लगता है कि वास्तव में हम ‘लहर’ पर सवार हो सकेंगे.
उन्होंने कहा कि कंपनी के पास लागत में कमी लाने और गुणवत्ता नियंत्रित करने के कदम उठाने समेत हर प्रकार की व्यवस्थाएं हैं. उन्होंने कहा कि इस समय कर्मचारियों की छंटनी करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हमें उस समय श्रमशक्ति की जरूरत होगी जब बाजार बढ़ रहा होगा.
हालांकि, बटशेक ने माना कि उन्होंने अपने 30 साल के करियर में अब तक इस तरह की अनिश्चितता नहीं देखी है. उन्होंने कहा कि हमें सजगता से चीजों को देखने, लचीले बने रहने और बेहतर समझ अपनाने की जरूरत है. हमें अभी जो दिख रहा है वह महज चक्रीय होने से अधिक स्ट्रक्टरल कारणों से हैं। ऐसे में भविष्य अनिश्चित हो जाता है।’’
Tata Steel को मिला जेआरडीक्यूवी पुरस्कार, जानिए क्या है इस अवार्ड का महत्व
01/08/2022
Tata Motors Sale: जुलाई में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिकल वाहनों की बिक्री में 566 फीसदी बढ़ी, पुणे प्लांट की बल्ले-बल्ले
01/08/2022
TATA STEEL : पहली तिमाही में कंपनी ने तेल और गैस क्षेत्र को रिकॉर्ड स्टील बेचा : नरेंद्रन
28/07/2022
देश के 63 फीसदी कर्मचारी वर्क-लाइफ बैलेंस को देते हैं प्राथमिकता, रैंडस्टैड एम्प्लॉयर ब्रांड रिसर्च के शोध में सामने आया तथ्य, टाटा स्टील देश के 10 शीर्ष नियोक्ता ब्रांड में शामिल
26/07/2022
टाटा मोटर्स में 27 जुलाई को फिर क्लोजर, जानें क्यों कंपनी को लेना पड़ रहा यह फैसला
26/07/2022
Tata Steel Business: तमाम चुनौतियों में भी निखरा टाटा स्टील का कारोबार, पहली तिमाही में समेकित राजस्व बढ़कर 63,430 करोड़ रुपये हुआ
22/07/2022
Adityapur Industrial Area : जिंको इंडिया की प्रोपराइटर को इंसाफ की मांग को लेकर जियाडा के समक्ष धरना, निदेशक बोले- जमीन आवंटन रद्द, ट्रिब्यूनल के फैसले का इंतजार
21/07/2022
Tata Steel इनोविस्टा में दिखा टाटा समूह की कंपनियों के कर्मचारियों का इनोवेशन
21/07/2022
Tata Steel Recruitment : टाटा स्टील में नौकरी करना चाहते तो आपके लिए है खास मौका, तीन प्लांट के लिए निकली बंपर वेकेंसी, ये रही आवदेन से जुड़ी पूरी जानकारी
20/07/2022
Tata Steel के ब्लास्ट फर्नेस से अब कार्बन कम निकलेगा, जानिए क्यों
New Delhi: टाटा मोटर्स घरेलू वाहन बाजार में जारी सुस्ती के बाद भी कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेगी. कंपनी को अगले कुछ महीनों में बाजार में उतारे जाने वाले नये उत्पादों के दम पर प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक गुंटर बटशेक ने यह जानकारी दी. उनसे यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या वाहन क्षेत्र में जारी नरमी के कारण कंपनी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है, उन्होंने कहा कि हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- #PM-CM डबल इंजन की बात करते हैं, पर नहीं बताते एक इंजन फेल हो गया- केंद्र नहीं दे रहा GST का 825 करोड़ बकाया
हम बाजार से बेहतर प्रदर्शन करने को तैयार: बटशेक
बटशेक ने कहा कि यदि कंपनी की ऐसा कुछ करने की योजना होती तो वह पहले ही कर चुकी होती. उन्होंने कहा कि हम 12 महीने से नरमी के संकट से जूझ रहे हैं. यदि हम छंटनी करना चाहते तो हम पहले ही कर चुके होते.
उन्होंने कहा कि कंपनी अगले कुछ महीने में एल्ट्रोज, नेक्सन ईवी और ग्रैविटास एसयूवी समेत अन्य उत्पाद बाजार में उतारने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि अर्थव्यवस्था चाहे जिस दिशा में जाये, हम बाजार से बेहतर प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं. चूंकि ये उत्पाद विभिन्न कीमत दायरे के हैं, हमारे मुनाफे की संभावनाएं हमेशा की तुलना में बेहतर स्थिति में है. इसलिए मैं काफी पोजेटिव हूं.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी पर खनिज संपदा लूटने का आरोप लगा हेमंत ने कहा, “केंद्र के भीख की राज्य को जरूरत नहीं”
इस समय कर्मचारियों की छंटनी करने की कोई जरूरत नहीं
बटशेक ने कहा कि कंपनी मौजूदा स्थिति को पलटने के लिये कमर्शियल व्हीकल सेक्टर में सभी आवश्यक कदम उठा रही है. यह क्षेत्र रेवेन्यू के मामले में कंपनी का आधार रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास सही उत्पाद हैं, हमारा डीलर नेटवर्क अभी बढ़िया काम कर रहा है और हमें लगता है कि वास्तव में हम ‘लहर’ पर सवार हो सकेंगे.
उन्होंने कहा कि कंपनी के पास लागत में कमी लाने और गुणवत्ता नियंत्रित करने के कदम उठाने समेत हर प्रकार की व्यवस्थाएं हैं. उन्होंने कहा कि इस समय कर्मचारियों की छंटनी करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हमें उस समय श्रमशक्ति की जरूरत होगी जब बाजार बढ़ रहा होगा.
हालांकि, बटशेक ने माना कि उन्होंने अपने 30 साल के करियर में अब तक इस तरह की अनिश्चितता नहीं देखी है. उन्होंने कहा कि हमें सजगता से चीजों को देखने, लचीले बने रहने और बेहतर समझ अपनाने की जरूरत है. हमें अभी जो दिख रहा है वह महज चक्रीय होने से अधिक स्ट्रक्टरल कारणों से हैं। ऐसे में भविष्य अनिश्चित हो जाता है।’’