
Jamshedpur : टाटा मोटर्स के वाहनों की मांग में आयी कमी का असर जमशेदपुर प्लांट पर दिखने लगा है. डिमांड में कमी और मेटेरियल्स की अनुपलब्धता के चलते जमशेदपुर प्लांट ने बाई सिक्स कर्मियों को सोमवार से सेपरेशन (बिठाने) करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि कंपनी के विभिन्न विभागों में जहां काम नहीं है, वहां पर 200-300 बाई सिक्स कर्मियों को काम से बिठाया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि बरसात में गाड़ियों की कम डिमांड को देखते हुए आने वाले दिनों में बाई सिक्स कर्मियों को काम से बिठाने का सिलसिला और तेज होगा. अगर बड़ी संख्या में कर्मी काम से बैठते हैं तो यूनियन सुनिश्चित करेगी कि कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर बिठाया जाय ताकि सभी कर्मचारियों को काम मिल सके. उधर, डिमांड कम होने से टाटा कमिंस ने भी शनिवार 18 जून को जमशेदपुर प्लांट को आंशिक रूप से ऑपरेशनल रखने का फैसला लिया है. सूत्रों का कहना है कि बरसात तक गाड़ियों की डिमांड कम रहेगी.
इसे भी पढ़ें – रामगढ़ : पटेल चौक के पास ट्रेलर ने बस को पीछे से मारी टक्कर, कई घायल