
Jamshedpur : टाटा कमिंस प्राइवेट लिमिटेड (टीसीपीएल) ने जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से टीसीपीएल सुविधा के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक टाटा कमिंंस यूनियन अध्यक्ष व बेरमो के विधायक अनूप सिंह ने किया. शिविर में कुल 230 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है.
जमा रक्त का उपयोग दुर्घटनाओं में घायल लोगों के साथ-साथ कैंसर का इलाज करवा रहे मरीजों और रक्त से संबंधित बीमारियों से जूझने वाले व्यक्तियों की मदद करने के लिए किया जायेगा. इस अवसर पर टाटा कमिंस प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट मैनेजर ने कहा कि पिछले 29 वर्षों से कंपनी अपने कॉर्पोरेट उत्तरदायित्व का निवर्हन करती आ रही है. रक्तदान करना एक नि:स्वार्थ कार्य होता है.

