
Ranchi: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने नये वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट (Jharkhand Budget 2021) पेश कर दिया है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 91,270 करोड़ का बजट सदन में पेश किया. बजट में विकास को लेकर कई बातें की गई. वित्त मंत्री ने सदन को राज्य की आर्थिक स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि वर्ष 2019-20 में झारखंड का विकास दर 6.7 प्रतिशत था. कोरोना की वजह से देश के साथ-साथ राज्य के विकास में दर में गिरावट आई.
2021 में देश देश की GDP में 7.5 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में झारखंड में 6.9 प्रतिशत की गिरावट का अनुमार है. वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से विकास पुन: पटरी पर आ रही है. यही वजह है कि 2021-22 में विकास दर 9.5 प्रतिशत होने का अनुमान है. प्रचलित मूल्य पर यह विकास दर 13.6 प्रतिशत अनुमानित है.