
Jamshedpur : फिल्म से ज्यादा विवादों में रही शहर की अभिनेत्री तनुश्री दत्ता हाल ही में एक मंदिर की यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं. उन्होंने अपने मंदिर दर्शन की तस्वीरें साझा की हैं. तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दुर्घटना की तस्वीरें साझा की, जिसमें उनके पैर में चोट दिख रही है. अभिनेत्री ने उल्लेख किया कि मंदिर जाते समय उनके साथ एक ‘सनकी दुर्घटना’ हो गई.
Slide content
Slide content
उन्होंने खुलासा किया कि दुर्घटना वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण हुई. तनुश्री अपने चोटिल पैर की तस्वीरें भी साझा की हैं. दत्ता ने लिखा है – “आज का दिन एक साहसिक दिन था, लेकिन अंत महाकाल के दर्शन से हुआ..मंदिर के रास्ते में अजीब दुर्घटना …ब्रेक फेल दुर्घटना . बस कुछ टांके लगे…जय श्री महाकाल.उन्होंने उल्लेख किया कि यह एक साहसिक दिन था जब वह महाकाल दर्शन के लिए जा रही थी. तनुश्री दत्ता ने लिखा, ‘मेरा विश्वास अंधा नहीं है. मैंने प्रार्थना की कि कोई टूटी हुई हड्डियां न हों. मैं अब ठीक हूं.कल एक बेहतर दिन होगा.
ये भी पढ़ें- Bollywood: कोयले की काली जिंदगी को पर्दे पर लाने जा रही प्रिया मिश्रा, जानें कौन है बॉलीवुड की नई सनसनी