खुली छोड़ दी गयी थी टंकी, बच्चे की गिरने से हो गयी मौत

Dhanbad : जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के बेलगड़िया में ज्रेडा की लापरवाही के कारण एक खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- बंद घर का ताला तोड़ सोने के जेवरात समेत कैश ले उड़े चोर
बच्चे के पिता पंकज चौधरी ने बताया कि वह दुकान पर थे. सूचना मिली कि सेप्टिक टैंक के पास ही 12 फीट गहरी खुली टंकी में उनका बच्चा गिर गया है. सूचना पर जैसे ही वह वहां पहुंचे, तो देखा कि स्थानीय लोगों ने बच्चे को टंकी से निकाला. आनन-फानन में पीएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में स्थानीय लोगों ने बेलगड़िया स्थित झरिया टाउनशिप का काम कर रही ज्रेडा पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इधर, सूचना मिलने पर बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव