
Gurugram: गोरक्षा के नाम पर एकबार फिर हैवानियत देखने को मिली है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गोमांस की तस्करी के शक में एक शख्स को सरेआम बेरहमी से पीटा गया. खबर है कि गोरक्षकों का एक दल, गोमांस की तस्करी के शक में एक गाड़ी का पीछा करीब 8 किमी तक किया. फिर गाड़ी रोकवा कर उसके ड्राइवर की बुरी तरह पिटाई की, उसके सड़क पर घसीटा. यहां तक की उसके शरीर पर हथौड़ा से वार भी किया गया. इन सबके दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
इसे भी पढ़ेंःCoronaUpdate: फिर टूटा संक्रमण का रिकॉर्ड, एक दिन में 57 हजार से अधिक नये केस
गोरक्षा के नाम पर हैवानियत!
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार सुबह की है. और जहां ये घटना हुई वहां आसपास कई कंपनियों के ऑफिस हैं. गोरक्षकों के दल ने पीड़ित को बुरी तरह से पीटा. इस दौरान भीड़ भी तमाशाबीन बनी रही. कुछ लोग घटना का वीडियो बनाते रहे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस ने भी मामले में हस्ताक्षेप नहीं किया.
जनसत्ता की खबर के मुताबिक, गोरक्षकों ने शख्स को बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया. उसके बाद पुलिस उसे आठ किमी पीछे उसी बादशाहपुर गांव ले गयी, जहां से उसका पीछा करना शुरू किया गया था. वहां फिर से उसे पीटा गया. बाद में पीड़ित शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उससे पहले पुलिस ने मांस को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजना जरूरी समझा.
बाद में पीड़ित शख्स ने बताया कि गाड़ी में भैंस का मांस था, और करीब 50 सालों से वो इस काम को कर रहा है. वहीं पुलिस ने मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. मामले को लकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ेंःमृतक ASI के Corona पॉजिटिव पाये जाने के बाद कई पुलिसकर्मियों पर मंडरा रहा वायरस का खतरा
Very good article! We are linking to this particularly great content on our site. Keep up the great writing.
I like this website very much, Its a very nice office to read and incur information.
Thank you ever so for you article post.
These are actually great ideas in concerning blogging.
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.