
Chennai : भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण भारत में भी अपने प्रभाव का विस्तार करने के लिए जी तोड़ कोशिश शुरू कर दी है. इसी कोशिश में इस वर्ष तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. भाजपा ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. धारापुरम से प्रदेश अध्यक्ष एल मुरूगन को टिकट दिया गया है. वहीं खुशबू सुंदर को थाउजेंड लाइट्स से टिकट मिला है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी एनडीए के सहयोगी के तौर पर हम राज्य के सभी क्षेत्रों में फैले 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम से चुनाव लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें :केरल चुनाव : BJP ने 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन पलक्कड से चुनाव लड़ेंगे

