
New Delhi: आज से एलपीजी कनेक्शन लेना महंगा गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए घरेलू कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट में 750 रुपए का इजाफा किया है. अब प्रति कनेक्शन 2,200 रुपए लगेंगे. पहले नए कनेक्शन के लिए 1450 रुपए लग रहे थे. दो सिलेंडर लेने वालों को सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 4400 रुपए की सुरक्षा राशि जमा करनी पड़ेगी.
भरे हुए सिलेंडर के साथ नया कनेक्शन लेने पर अब 3690 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. सिलेंडर के साथ ही रेग्यूलेटर की कीमत भी बढ़ गई है. रेग्यूलेटर के लिए 250 रुपए का पेमेंट करना होगा. पहले इसके लिए 150 रुपए देने होते थे. 5 किलो के सिलेंडर के लिए सुरक्षा राशि बढ़ाई गई है. 800 रुपए की जगह अब 1150 रुपए का पेमेंट करना होगा.