
Garhwa : गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के तिलदाग गांव में गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद की गयी है. सदर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तिलदाग गांव में छापेमारी की गयी.
सूचना मिली थी कि दोपहर 2 बजे के बाद दुकान बंद होने के कारण तिलदाग गांव के दो घरों में शराब की भारी खेप रख कर अवैध रूप से बिक्री की जाती है.
इसे भी पढ़ें :जेएमएम ने केंद्र के फैसले को बताया वाजिब, कहा 21 जून तक वैक्सीनेशन अभियान का कैलेंडर जारी करे केंद्र सरकार


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां तिलदाग गांव निवासी रविंद्र जायसवाल के पुत्र विमलेश कुमार व कमलेश कुमार के घर से छापेमारी कर कड़क नामक देसी शराब की 100 पीस बोतल, इंपिरियल ब्लू 180 एम एल की 23 पीस बोतल, गॉडफादर बियर केन 5 पीस, किंगफिशर बियर बोतल 9 पीस बरामद की गयी. दोनों संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.




छापेमारी टीम में एसडीपीओ अवध कुमार यादव के अलावे थाना प्रभारी संजय कुमार, पीएसआई नीरज कुमार, मोहित कुमार, आकाश पन्ना, एसआई अखिलेश्वर कुमार सिंह पुलिस के जवान संदीप पांडेय, अजीत पांडे आदि लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :बीपीएससी से डीएसपी बननेवाली बिहार की पहली मुस्लिम महिला बनीं रजिया