Sports

67th National School Games: 400 मीटर रिले रेस में झारखंड को मिला गोल्ड मेडल

Ranchi : पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स परिसर में आयोजित 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स (67thNationalSchoolGames) के अंतर्गत अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया. बाबूलाल पासवान, सागर कुमार महतो, प्रतीक उरांव एवं साकेत मिंज ने झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया. वहीं 100 रिले दौड़ में भी राज्य ने रजत पदक प्राप्त किया. दो स्वर्ण पदक, एक रजत पदक एवं दो कांस्य पदक के साथ झारखंड ने इस प्रतियोगिता में अपनी शानदार उपस्थित दर्ज की. झारखंड की इस उपलब्धि पर जेइपीसी के परियोजना निदेशक आदित्य आनंद सहित अन्य ने भी खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं.

इसे भी पढ़ें – नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले के सजायाफ्ता की जमानत याचिका हाइकोर्ट ने की खारिज

Related Articles

Back to top button