
New Delhi: कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों में भारत में विवादित चर्चा के केंद्र में रहे तब्लीगी जमात पर अब सऊदी अरब ने प्रतिबंध लगा दिया है. सऊदी सरकार ने प्रतिबंध के साथ ही अगले शुक्रवार की नमाज से पूर्व मस्जिदों को खाली करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं सऊदी सरकार ने तब्लीगी जमात को आतंकवाद के द्वारों में से एक बताया है.
इसे भी पढ़ेंःबंगाल की तर्ज पर झारखंड के कलाकारों को भी मिले सुविधायें, विधायक से की मांग
सरकार की ओर से मस्जिदों से तब्लीगी को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की गई है. सरकार का मानना है कि तब्लीगी जमात के गलत कामों को लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए. तब्लीगी से संपर्क नहीं रखने को भी कहा गया है. मालूम हो कि चर्चा रही है कि भारत में कोरोना की पहली लहर फैलाने में तब्लीगी जमात के लोगों का योगदान रहा है. तब्लीगी जमात को सुन्नी मुसलमानों का सबसे बड़ा संगठन बताया जाता है. भारत में यह संगठन 1926 में अस्तित्व में आया. इनका मुख्य काम इस्लाम को लेकर धार्मिक उपदेश देना है. हालांकि इस संगठन के लोगों पर भड़काऊ बयान देने के भी आरोप लगते रहे हैं.