
Mumbai : फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हाल में अपने घर पर पड़े इनकम टैक्स छापों को लेकर अपना रियेक्शन दिया है. छापों से नाराज एक्ट्रेस ने ट्वीटर पर एक साथ तीन ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा है, “तीन दिन तक मेरे घर पर मुख्यत: 3 चीज़ों की तलाश होती रही. पहली तो यह कि पैरिस में मेरा कोई बंगला है. जाहिर है गर्मी की छुट्टियां आ रही हैं तो इसकी तलाश तो होनी ही थी.”
इसे भी पढ़ें :मीनाक्षी देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पति ने किया आत्मसमर्पण,गिधौर पुलिस ने लिया रिमांड पर
5 करोड़ की एक रसीद की तलाश की गयी
उन्होंने आगे लिखा है कि, “दूसरी जिस चीज की तलाश की गई वह थी 5 करोड़ की एक रसीद की, ताकि उसे मैं उसे आने वाले वक्त के लिए फ्रेम कराके रख सकूं, क्योंकि मैं ऐसे पैसे को पहले ठुकरा चुकी हूं.”
इसके अलावा तापसी ने लिखा है कि, “इसके अलावा मेरी याददाश्त की भी खोज हो रही थी जिसमें हमारे आरदरणीय वित्त मंत्री के मुताबिक मेरे घर पर 2013 में भी एक छापा पड़ा था.”
3 days of intense search of 3 things primarily
1. The keys of the “alleged” bungalow that I apparently own in Paris. Because summer holidays are around the corner— taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021
पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा है, “मैं अब इतनी सस्ती नहीं हूं…”
अपने ट्वीट के अंत में तापसी ने जो लिखा है, “अब इतनी सस्ती नहीं हूं…” इसे तापसी द्वारा कंगना रनौत के उसे ट्वीट का जवाब माना जा रहा है जिसमें उन्होंने पूर्व में तापसी को सस्ती अभिनेत्री कहा था.
इसे भी पढ़ें :वाशिंगटन शतक से चूके लेकिन भारतीय पारी को मजबूती दे गये