
New Delhi: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) की बैठक के बाद कई नियमों में बदलाव किया है. इन नियमों की सिफारिश सौरव गांगुली की अगुवाई वाली पुरुष क्रिकेट समिति ने की थी. पुरुष और महिला क्रिकेट में ये बदलाव एक अक्तूबर से लागू होंगे. इसके साथ ही अब आस्ट्रेलिया में अगले महीने खेला जाने वाला टी-20 क्रिकेट विश्व कप नए नियमों के तहत खेला जाएगा. नए नियमों के तहत अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी किसी बल्लेबाज के कैच आउट होने पर अगली गेंद नए बल्लेबाज को ही खेलनी होगी. रन भागने से इस पर फर्क नहीं पड़ेगा. इसके अलावा गेंद चमकाने के लिए लार के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें: Moscow: अंतरिक्ष में रिकॉर्ड 437 दिन रहने वाले वलेरी पोल्याकोव का निधन
क्या कहा सौरव गांगुली ने
इस बैठक के बाद गांगुली ने कहा, “पहली बार आईसीसी क्रिकेट समिति की बैठक की अध्यक्षता करना एक सम्मान की बात थी. मैं समिति के सदस्यों के योगदान से खुश हूं, जिसके परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण सिफारिशें की गईं. मैं सभी सदस्यों को उनके बहुमूल्य सुझावों के लिए धन्यवाद देता हूं.”